दनकौर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जारचा एरिया के खटाना गांव की गंग नहर में रविवार को दोस्त के साथ नहाने गया युवक गहरे पानी में डूब गया था। गोताखोर उसकी तलाश कर रहे थे। युवक का शव दूसरे दिन सोमवार को दनकौर के पास नहर में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हापुड़ के रामगढ़ी निवासी 22 वर्षीय मनीष गांव में परचून की दुकान करता था। रविवार को गांव के दोस्त दीपू के साथ उसकी मौसी के गांव घनुवास आया हुआ था। अधिक गर्मी होने के कारण दोनों बाइक से खटाना गांव की गंग नहर पर पहुंच गए और नहर में पुल से छलांग लगा दी। दीप तैरता हुआ आगे निकल गया लेकिन मनीष का कोई सुराग नहीं लगा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को तलाशने के लिए नहर में गौताखोरों की टीम लगा दी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार को युवक मनीष का शव दनकौर के गांव दौला रजपुरा में मिला। उसकी शिनाख्त करके दनकौर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।