नई दिल्ली, नगर संवाददाता: कोविड-19 महामारी में बढ़ते संक्रमण को रोकने का एकमात्र उपाय वैक्सीन प्रत्येक देशवासी को मिलें, इसको सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चै. अनिल कुमार के निर्नेदेश पर दिल्ली के तमाम जिला कांग्रेस अध्यक्षों के नेत्रत्व में स्थानीय जिला अधिकारी डीएम दफ्तरों पर दिल्ली के उपराज्यपाल के माध्यम से भारत के महामहिम राष्ट्रपति को सभी देशवासियों को यूनीर्सल मुफ्त वैक्सीन के तहत नई टीकाकरण नीति बनाने के सम्बन्ध में के एक ज्ञापन सौंपे गये। बाबरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश जैन के नेत्रत्व में नन्द नगरी डीएम दफ्तर पर ज्ञापन सौपें गये। सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षो ने अपने क्षेत्रीय जिला अधिकारियों को यूनीवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए ज्ञापन दिए। कैलाश जैन ने कहा कि मुफ्त टीकाकरण पर सभी भारतीयों का अधिकार है जिससे सरकार किसी भी नागरिक को वंचित नहीं रख सकती। कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन है, इसलिए केन्द्र सरकार द्वारा सभी लोगों के कोविड वैक्सीनेशन हेतू यूनीवर्सल मुफ्त टीकाकरण नीति बनाई जाए। कैलाश जैन तथा मतीन अहमद ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार से वैक्सीन की आपूर्ति नही कर पाई जिसकी वहज से कई सरकारी केन्द्रों पर वैक्सीन उपलब्ध नही होने की वजह से बंद कर दिया है, वहीं अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया लोगों को प्राईवेट अस्पतालों में मंहगे दाम पर वैक्सीन लगवाने के लिए प्राईवेट अस्पतालों के वैक्सीनेशन केन्द्रों का प्रचार कर रहे है। उन्हांने सवाल किया कि क्या लॉकडाउन की मार झेल रही दिल्ली जनता भारी भरकम रकम देकर प्राईवेट अस्पतालों में मंहगी वैक्सीन लगवा सकता है? ज्ञापन देने के अवसर पर कैलाश जैन के साथ पूर्व विधायक मतीन अहमद, वीर सिंह धिगान, वेद प्रकाश बेदी, अनिल वशिष्ठ, सविता शर्मा, हाजी जरीफ मुकेश गौड़, भारत कौशिक, अजय शर्मा, ब्रिज भूषण बिटू सगीर अहमद, संजय गौड़ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कैलाश जैन के नेत्रत्व में डीएम दफ्तर पर दिया ज्ञापन
News Publisher