लूट का विरोध करने पर हमला

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में बुधवार को लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित 20 वर्षीय सचिन करावल नगर में रहते हैं। वह गाजियाबाद स्थित शालीमार गार्डन से अपनी इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाते हैं। बुधवार रात वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान नंद नगरी इलाके में बदमाशों ने हमला कर दिया और जमीन पर गिराकर मोबाइल फोन लूट लिया। विरोध करने पर नुकीला हथियार पेट में घोप लिया। घायल सचिन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।