ई-ऑफिस पर दर्ज फाइलों के निपटान के संबंध में समीक्षा बैठक 4 जून को

News Publisher  

फतेहाबाद, नगर संवाददाता: जिला में विभिन्न विभागों द्वारा ई-ऑफिस पर दर्ज फाइलों के निपटान के संबंध में नगराधीश अंकिता वर्मा की अध्यक्षता में 4 जून को 11 बजे समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ई-ऑफिस के संबंध में आयोजित की जाने वाली यह बैठक लघु सचिवालय के सभागार में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि किसी विशेष कारणों से बैठक में भाग ना लेने की दशा में संबंधित कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी गूगल मीट के माध्यम से बैठक में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 4 जून को आयोजित की जाने इस बैठक में सभी संबंधित विभागाध्यक्षों से उनके विभाग द्वारा ई-ऑफिस पर फाइलों के निपटान एवं लंबित फाइलों की रिपोर्ट लेकर बैठक में भाग लेने बारे कहा गया है।