कुरुक्षेत्र, नगर संवाददाता: विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन सबसे मजबूत कवच है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को स्वयं के साथ अपने परिवार का कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना की डोज जरुर लेनी चाहिए। इस डोज को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सीएचसी-पीएचसी के साथ-साथ शिविरों के माध्यम से आमजन को दिया जा रहा है और कोरोना वैक्सीन की कहीं कोई कमी नहीं है।
वे वीरवार को विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क टीकाकरण शिविर में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, निदेशक डॉ. रामेन्द्र सिंह, सीएमओ डॉ. संत लाल वर्मा, डॉ. नीलम अरोड़ा ने विधिवत रुप से टीकाकरण शिविर का शुभारम्भ किया। विधायक ने कहा कि विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु निरन्तर कार्य तो कर ही रहा है, इसके अतिरिक्त संस्थान स्वयं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से समाज सेवा के कार्यों में भी बढ़-चढकर भाग लेता है। उन्होंने कोविड महामारी के समय संस्कृति शिक्षा संस्थान में टीकाकरण शिविर आयोजित करवाने पर संस्थान की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान का कार्यक्षेत्र संपूर्ण भारतवर्ष है। संस्थान द्वारा समाजोपयोगी अनेक ऐसे कार्य किए जाते हैं जिनके कारण संस्थान की ख्याति देशभर में है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में फैली कोविड महामारी से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा चलाए गए टीकाकरण अभियान में लोग जोश के साथ भाग ले रहे हैं, वहीं संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा भी अपनी ओर से पहल की गई और 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। इसी का परिणाम रहा कि प्रातः से ही काफी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंचे और नियमों का पालन करते हुए टीका लगवाया एवं दूसरे टीका समय पर लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में लगभग 200 व्यक्तियों को पहला टीका लगाया गया है।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से प्रोफेसर डॉ. आशुतोष सिंह ने संस्थान द्वारा टीकाकरण शिविर आयोजित करवाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण एवं टीकाकरण करवाना आमजन के लिए काफी सुलभ रहा। यहां की व्यवस्थाओं को भी उन्होंने खूब सराहा है। इस अवसर पर विद्या भारती हरियाणा के संगठन मंत्री रवि कुमार, डॉ. आर. ऋषि, रेलवे से निवृत्त अधिकारी डॉ. हरि सिंह, केडीबी सदस्य कृष्णचंद रंगा, कोविड वैक्सीन लगाने आई टीम में डॉ. नीलम, राहुल, राजवंती, भागवंती, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन सबसे मजबूत कवच: सुधा
News Publisher