पंजाब, जगराओ, रमन जैन: आज स्थानीय डी.ए.वी स्कूल के प्रिन्सिपल वृज मोहन जी को उनके द्वारा स्कूल में दी जा बढिया सेवाओं को देखते हुए सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते हुए जगराओं वैलफेयर सोसाइटी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सोसायटी के राज कुमार भल्ला, गुरिन्द्र सिंह सिध्दू, राजेन्द्र जैन, कैप्टन नरेश वर्मा ने प्रिन्सिपल द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की ओर कहा कि हम इन्हें सम्मानित करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हमें वृज मोहन जी जैसे प्रिन्सिपल मिले हैं जिन्होंने तीन बर्ष के समय के अंतराल में स्कूल में इतनी सेवाएं प्रदान करते हुए प्लस वन एंव प्लस टू की कक्षाओं को शुरू करवाने में अहम् भूमिका निभाई है। प्रिन्सिपल वृज मोहन जी ने सोसायटी द्वारा दिए गए सम्मान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका केवल एक ही उद्देश्य है कि जगराओ ओर इसके आसपास के एरिया के बच्चे जोकि दूर. दूर जाकर दाखिले लेते थे उनके माता पिता को भी चिंता रहती थी अब कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसी स्कूल में बच्चों को दाखिला दिलवाकर उनका भविष्य उज्जवल बना सकते है। इस अवसर पर कैप्टन नरेश वर्मा, दानवीर सेठ राजिन्द्र जी जैन, गुरिन्द्र सिंह सिध्दू, डॉ नरिन्द्र सिंह, पप्पू यादव, राज कुमार भल्ला, दविन्द्र जैन, मनी धीर, रमन जैन एंव स्कूल का स्टाफ हाजिर था। अंत में आए हुए सभी अतिथियों को स्कूल के स्टाफ की ओर से अल्पाहार करवाया गया।
डी.ए.वी स्कूल के प्रिन्सिपल का सोसायटी की तरफ से किया गया सम्मान
News Publisher