पंजाब, जगराओ, रमन जैन: आज हम आपको उस घर से परिचित करवाने जा रहे हैं जिसको कि हम भी नहीं जानते थे जिसके बारे में हमें स्थानीय तहसीलदार मनमोहन कौशिक जी जिनके अंदर एक अलग ही चेहरा देखकर हम हैरान हो गए कि ऐसे भी शक्स इस दुनिया में हैं ने जानू करवाया इतना ही नहीं अपना कीमती समय निकाल कर हमें साथ लेकर भी गए। वहां पहुंच कर हमें सचिव सरदार कुलदीप सिंह मान ने बताया कि लगभग बीस वर्ष पूर्व स्वामी शंकरानंद भूरी बालों ने अपने गुरू स्वामी गंगा नंद जी भूरी बालों की याद में स्थापित किया था।उन्होंने बताया कि मेरा कार्य यहां पर लीग्ल सिस्टम के साथ जुड़ा हुआ है यहां पर चेयरमैन सहित नौ मैंबर इसे चला रहे हैं बहन जसवीर कौर ही यहां रहते हैं हमारी इस संस्था जोकि स्वामी गंगा नंद जी भूरी वाले इन्टरनेशनल फाउंडेशन का जो अदारा धाम तलवंडी खुर्द जिला लुधियाना तहसील जगराओं में है के साथ पिछले सोलह साल से मनमोहन कौशिक जी तहसीलदार जगराओं भी जुडे हुए हैं जोकि समय-समय पर पंजाब में कोई भी कार्य हो मन से सेवा करते हैं इस घर में ऐसे बच्चे है जिनको माता पिता जन्म के बाद नदी किनारे या झाडियों में मरने के लिए छोड़ देते हैं हमारे पास एक घंटे से लेकर एक-एक दिन के बच्चे आते है जैसे ही लोग हमें फोन कर बताते हैं कि उस जगह बच्चा पड़ा है हम तुरंत पहुंच जाते हैं। हमें कई दफा दिक्कत भी आती है हमें समय-समय पर सरकार को रिपोर्ट भी भेजनी पडती हैं परन्तु सरकार की ओर से सहायता प्राप्त नहीं हो रही है अगर दो तीन साल बाद आती भी है तो केवल एक बच्चे की मैडिकल पर ही खर्च हो पाती है सिर्फ लोगों द्वारा दी गई दान के रूप में जो फंड आते है उसी के आसरे चल रही है। अंत में उन्होंने कहा कि हमारी सभी से प्रार्थना है कि जो भी माता पिता जन्म देने के बाद अपने बच्चों की देखभाल नहीं कर सकते कृपया उन्हें ऐसे मरने के लिए न छोड़ें काफी स्थानों पर ऐसे आश्रम या घर हैं वहीं पर छोड़ कर जा सकते है मगर सरकार के नियमों की पालना करते हुए। इस अवसर पर मनमोहन कौशिक जी तहसीलदार जगराओं, मैडम जसवीर कौर प्रधान उक्त संस्था, कुलदीप सिंह सचिव, सेवा सिंह खेला ट्रस्टी, ऐकमदीप कौर को.ऑर्डीनेटर, मनिदर सिंह, मैडम कंचन गुप्ता, दविन्द्र जैन, मनी धीर एंव रमन जैन आदि मैंवर हाजिर थे।
स्वामी गंगा नंद जी भूरी वाले बाल घर – एक परिचय
News Publisher