पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई पी एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत नाकेबंदी कर छः किलो भुक्की चुरा पोस्त, 15लीटर लाहन एंव 24 स बोतलें शराब देसी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।एक प्रैस नोटजारी करते हुए उन्होंने बताया कि एस.आई चमकौर सिंह थाना सदर जगराओं को मुखबिर खास ने सूचना दी कि दलजीत सिंह उर्फ काला पुत्र मक्खन सिंह निवासी रामगढ़ भुल्लर जोकि भुक्की चुरा पोस्त बेचने का आदी है अगर कारवाई की जाए तो बह मलक, चीमना के रास्ते पैदल अपने गांव आ रहा है तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को ए.एस.आई भगवान सिंह ने पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे छः किलो भुक्की चुरा पोस्त बरामद कर थाना सदर जगराओं में मुकदमा नं 53 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। इसी प्रकार ए.एस.आई जसवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बह श्री कर्मजीत सिंह एंव श्री हरदीप सिंह दोनों एक्साइज इंस्पेक्टर समेत पुलिस पार्टी सहित गश्त कर रहे थे कि उन्हें मुखबिर खास ने सूचना दी कि चरणजीत सिंह उर्फ चन्नू पुत्र खुशहाल सिंह निवासी रामपुर कुल गैहणा(भूदंडी) अपने घर पर भट्ठी लगाकर नाजायज कषीद कर रहा है जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर 15 लीटर लाहन को मौके पर बरामद कर उसे नष्ट किया गया आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं 60 धारा 61-1-14एक्साइज एक्ट के तहत थाना सिधवांवेट दर्ज किया गया।इसी प्रकार ए.एस.आई गुरसेवक सिंह पुलिस पार्टी सहित मोबाइल नाकेबंदी एंव चैकिंग शक्की व्यक्तियों व व्हीकलों केअंतर्गत जलालदीवाल से कालसां की ओर जा रहे थे तो रास्ते में मुखबिर खास ने रोक कर सूचना दी कि जगदीप सिंह उर्फ फैंटा पुत्र हरजिन्द्र सिंह निवासी लीलां मेघ सिंह हाल निवासी वोपाराए खुर्द हरियाणा से सस्ती शराब को लाकर महंगे रेट पर बेचता है जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार बताए गए स्थान पर छापेमारी कर उक्त आरोपी को 24 बोतलें देसी शराब मार्का फस्ट चाॅयस सेल इन हरियाणा सहित गिरफ्तार कर मुकदमा नं 50 धारा 61-1-14 एक्साइज एक्ट के अंतर्गत थाना सदर राएकोट दर्ज किया गया है।
देसी शराब, भुक्की एंव लाहन सहित तीन गिरफ्तार
News Publisher