पब्लिक की डिमांड गगनप्रीत सिंह ही हमें वापिस चाहिए

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: बीती रात जगराओं के झांसी रानी चौंक में एक शक्स को कुछ पत्रकारों एंव लोगों ने काबू कर पुलिस के हवाले किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक शक्स बीती रात साढे आठ बजे के करीब उक्त चौंक में पहुंचा जिसने कि शराब पी रखी थी और कुछ हथियार वगैरा भी थे सूत्रों के मुताबिक उसके पास एक पंजा और साथ में एक तीखा हथियार था और शराब की बोतल थी। उक्त चौंक में बैठे पत्रकारों से उसने बहस करनी शुरू कर दी। कि आप कर्फ्यू में यहाँ क्या कर रहे हो मेरी स्पेशल डयूटी लगाई गई है मैं बतौर थाना प्रभारी मोगा तायनात हूं। शक्क पड.ने पर गहनता से पूछताछ की तो उसने कहा नहीं मै मिलिट्री में हूं इसकी सभी रिकार्डिंग कैमरों में कैद हो चुकी थी मौके पर लोगों का इक्कठा हो गए परन्तु पुलिस का एक शक्स भी मौजूद नहीं था मौके पर लोगों का यही कहना था कि थाना प्रभारी गगनप्रीत सही मायने मे अपनी डयूटी पूरी मेहनत, ईमानदारी एंव लगन के साथ करते थे सारी.सारी रात बाहर रहकर भी पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी करते रात को खाना भी सडक पर लेते थे यही नहीं मिल गया तो ठीक नहीं मिला तो भी ठीक। लोगों का कहना है कि नए थाना प्रभारी को तो अभी तक देखा भी नहीं।वारदातें दिन व दिन बढ रही है। मौके पर पुलिस को सूचना देकर उक्त शक्स को गिरफ्तार करवाया गया ओर जव इसकी वीडियो वायरल हुई तो कुछ भरोसेमंद व्यक्तियों ने बताया कि यह शक्स तो रात्रि को उसी दिन एक निजी अस्पताल में सारी रात देखा गया तो इस संबंध में ए.एस.आई आत्मा सिंह से फोन पर बात की गई उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि नहीं उक्त शक्स सारी रात जेल में बंद था परन्तु भरोसेमंद व्यक्तियों द्वारा शक्स का वीडियो भी पत्रकारों को दिखाया गया है अभी यहाँ देखना है कि किस की पनाह पर बाहर गया मौजूदा थाना प्रभारी या कोई ओर इसका जबाब तो थाना प्रभारी सिमरजीत सिंह या ए.एस.आई आत्मा सिंह के पास ही है अगर पुलिस ऐसे ही अपराधियों को जेल से बाहर भेजेगी तो लोगों का कहना था कि चोरियां एंव अपराध तो होंगे ही फिर पुलिस कह देती है कि हमने नामलूम व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। लोगों की पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी, सोहल आई.पी.एस से अपील है कि वह उन्हें थाना प्रभारी के रुप में गगनप्रीत सिंह जैसे ईमानदार अफसर को हमें वापिस दे।

WhatsApp Image 2021-05-08 at 6.33.44 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *