पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के.एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी, सोहल आई.पी.एस द्वारा जारी हिदायतों के अंतर्गत जगह-जगह पर नाकेबंदी कर चालान काटे गए इस अवसर पर थाना प्रभारी गगनप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने स्वयं पुलिस पार्टी सहित झांसी रानी चौंक में नाकेबंदी के दौरान लाॅकडाऊन के चलते उन लोगों के चालान काटे जो बिना मास्क के या फिर बिना बजह बाजारों में घूम रहे थे उन्होंने कहा कि सभी से अपील है कि बिना किसी काम के घरों से न निकले घरों में सेफ रहें। इस अवसर पर ए.एस.आई चमकौर सिंह, बूटा सिंह, रंजीत सिंह आदि सभी पुलिस पार्टी सहित मौजूद थे।
बिना कारण घूम रहे लोगों का किया चालान: थाना प्रभारी
News Publisher