पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रैस नोट में जानकारी दी गई कि थाना सिटी के ए.एस.आई गुरचरण सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त कर रहे थे के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा जारी हिदायतों की उलंघना कर रहे दो दुकानदारों को रेलवे लिंक रोड से गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है मौके पर पहुंचे थाना सिटी प्रभारी गगनप्रीत सिंह ने बताया कि उक्त दुकानदार आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे ओर सरकार द्वारा जारी हिदायतों की उलंघना कर रहे थे गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना नाम नीतीश चावला पुत्र दिनेश चावला, (चावला बेरिंग), राजेश शर्मा, मोहित शर्मा दोनों पुत्र रमन शर्मा, रिषभ शर्मा पुत्र दिनेश कुमार (दिनेश हारवैस्ट) बतलाया। आरोपियों के खिलाफ कर्फ्यू में दुकान खुली रखने के जुर्म में मुकदमा नं 78 धारा 188,160 आई.पी.सी दर्ज किया गया है। आरोपियों को जमानत पर रिहा किया गया है।
सरकार द्वारा जारी हिदायतों को न मानने के आरोप में चार गिरफ्तार
News Publisher