नानकसर रोजाना जाने वाले बजुर्ग से लूट करने वाले 3 लुटेरे किये पुलिस ने गिरफ्तार।

News Publisher  

जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन: जगराओं नानकसर रोड पर 21 अप्रैल को एक बजुर्ग के साथ हुई घटना के 3 आरोपी देहाती पुलिस ने किए काबू। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पिछले महीने की 21 अप्रैल के नजदीक रोजाना साईकिल पर एक बजुर्ग जो रोजाना नानकसर माथा टेकने जाता है। उसको कुछ लुटेरे द्वारा लूट लिया गया था। जो खबर सोशल मीडिया पर भी काफी वाइरल हुई थी। देहाती पुलिस ने सफलता हासिल करते उन लूटरे में से 3 को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह 3 लूटरे सिधवा बेट इलाके में स्नैचिंग कर रहे थे। पूछ ताश के दौरान इनसे बड़ी ही हैरानी जनक खुलासा हुआ। जब इनसे पूछा गया तो इन्होंने बताया कि पिछ्ले दिनों नानकसर के पास हुई लूट की बारदात को इन्होंने ही अंजाम दिया था। जब इनसे सख्ती से पूछा गया तो पता चला कि ये सब नशे में इतना ज्यादा डूबे हुए थे। इनको पता ही नही की इस बजुर्ग को अपना निशाना बनाया और उस पर तेज हथियार से बार भी किया।अभी इनसे पूछ ताश जारी है। जब इस बारदात के बारे में जगराओं सिटी थाना मुखी गगनप्रीत से फ़ोन पर हमारी टीम की बात हुई तो उन्होंने बताया कि मानजोग एस एस पी साहिब चरणजीत सिंह सोहल जी के दिशा निर्देशो के अनुसार देहाती पुलिस लगातार लूट की वारदातें करने वाले इन लूटरे पर शिकंजा कस रही है। और इन पर अपनी नजर बनाए रखी है। किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा। कहा कि इन पर पर्चा दर्ज कर लिया है। जल्द ही इनको मानयोग अदालत में पेश कर इनका रिमांड ले और भी खुलासे होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *