स्वर्गीय श्रीमति निर्मल वर्मा को दी गई श्रद्धांजलि

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: स्थानीय गीता भवन में शहर के नामी राजा ज्वेलर्स के मालिक राज वर्मा की धर्मपत्नी एंव विशाल वर्मा, दीपक वर्मा व पुत्री मोनिका हांडा की माता स्वर्गीय श्रीमति निर्मल वर्मा जोकि गत दिवस 18 अप्रैल को प्रभु चरणों में जा विराजे थे जोकि बहुत ही धार्मिक एंव सरल ह्रदय वाली महिला थी को आज सरकार की ओर से जारी हिदायतों के अंतर्गत नम आँखों से शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ओर समाज में उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी सराहा गया। इस अवसर पर मलकीत सिंह दाखा, अनीता सभ्रवाल नवनियुक्त वाइस प्रेसिडेंट नगर कौंसल, विधायक सर्वजीत कौर माणूके, डॉ विनोद वर्मा, अशोक वर्मा, कृष्ण वर्मा, नरेश वर्मा एन.के. ज्वेलर्स, मदन लाल, दविन्द्र जैन, रमन जैन, अश्विनी शर्मा एंव समाज सेवी संस्थाओं के अहुदेदारों के इलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

WhatsApp Image 2021-04-30 at 4.17.36 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *