नकली पुलिस बनकर ठगने के आरोप में दो गिरफ्तार दो फरार

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: स्थानीय थाना प्रभारी गगनप्रीत सिंह ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास विक्रम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने दोस्त के साथ रात्रि को करीब दस बजे अस्पताल से अपने घर जा रहा था तो रास्ते में पड़ते आत्तू वाले चौंक में कुछ लड़कों ने यह कहकर रोक लिया कि वह पुलिस वाले है जोकि विना वर्दी के थे उन्होंने हमें थप्पड़ आदि मारते हुए कहा कि आप कर्फ्यू में घूम रहे हैं हमसे पांच सौ रूपये ओर मोबाइल भी छीन लिया। उसके बाद हमारे ही फोन से हमारे घर फोन किया कि हम पुलिस स्टेशन से वोल रहे हैं अपने लड़को को छुड़वाने के लिए पांच हजार रुपये लेकर आ जाओ।शक्क पडने पर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर कारवाई करते हुए उक्त स्थान से नकली पुलिस बनकर ठगने वाले गिरोह के दो लड़को को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया दो मौके से फरार हो गए पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दीपक एंव सतीश निवासी लुधियाना बताया। फरार आरोपियों के नाम मनी बाबा एंव जस्सा बताएं गए हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नकली पुलिस बनकर पुलिस का नाम बदनाम कर रहे आरोपियों के खिलाफ धारा 384, 342, 506, 34ऐ के अंतर्गत थाना सिटी में केस रजिस्टर्ड किया गया है।

WhatsApp Image 2021-04-26 at 10.21.33 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *