पंजाब, जगराओ, रमन जैन: कोविड-19 जैसी भयंकर बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अंतर्गत जहां लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी, सोहल आई.पी.एस द्वारा अपनी टीम के साथ जगराओं में लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर पत्रकार भाई भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। रविवार को पूर्ण लोकडाउन के चलते एक चैनल के पत्रकार ने रेलवे रोड स्थित कुछ व्यक्तियों को एक साथ बैठे देखा तो उन्हें समझाने की कोशिश की तो उनमें से एक व्यक्ति द्वारा पत्रकार को भद्दी शब्दावली का प्रयोग करते हुए उसका माइक छीन कर सडक पर फेंक दिया जोकि पत्रकार के फोन पर रिकार्ड हो गया। उस व्यक्ति को सब कुछ उस समय भारी पड़ गया जब पत्रकार ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में की जहां पर आकर उक्त व्यक्ति को माफी मांग कर अपनी जान छुड़वानी पड़ी। थाना प्रभारी गगनप्रीत सिंह ने दोनों पार्टीयों को थाने में बुलवा कर साथ में आए हुए पत्रकार भाईचारे से एंव शहर के गणमान्यों के बीच में माफीनामा करवा कर वारनिंग देकर छोड दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि आगे से कोई भी व्यक्ति पत्रकार से अभद्र व्यवहार करेगा तो उस पर कड़ी कारवाई की जा सकती है।
एक व्यक्ति द्वारा पत्रकार से अभद्र व्यवहार करना भारी पड़ा
News Publisher