पंजाब, जगराओ, रमन जैन: गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी ने महती कृपा कर मुनि श्री भूपेन्द्र कुमार जी ठाणा-2 का चातुर्मास लुधियाना फरमाया है। मुनि श्री भूपेन्द्र कुमार जी एंव उनके सहयोगी संत मुनि श्री पदम कुमार जी पीलीबंगा से विहार कर भटिंडा पधार चुके हैं। जगराओं से तेरापंथ सभा के चेयरमैन तिलक राज जैन, पूर्वाध्यक्ष जगमिन्द्र दास जैन, मास्टर चन्द्र भान जैन, विनोद जैन साइकिल वाले एंव रमन जैन ने भटिंडा पहुंच कर मुनि श्री जी के दर्शन कर जगराओं पधारने की अर्ज की। मुनि श्री जी ने अपने आगामी कार्यक्रम को बतलाते हुए कहा कि वह अभी यहां से विहार कर कोटकपूरा पधारेंगे ओर वहीं पर 25 स अप्रैल को महावीर जयंती मनाएंगे उसके पश्चात आगे का क्या कार्यक्रम रहेगा वहीं पर बतलाएंगे। सभी धर्म परिवारों से निवेदन है कि वह मुनि श्री जी के सानिध्य में कोटकपूरा में पहुंच कर महावीर जयंती की शोभा को बढ़ाएं एंव मुनि श्री जी का आशीर्वाद लें।
25 अप्रैल को मनाई जाएगी महावीर जयंती-मुनि भूपेन्द्र कुमार जी
News Publisher