आरएसएस स्वयंसेवकों ने चैत्र नववर्ष मनाया

News Publisher  

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: गौतम बुद्धनगर में आरएसएस के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने मंगलवार को विक्रम संवत 2078 के चैत्र नववर्ष प्रतिपदा के उत्सव को धूमधाम से मनाया।
जिला प्रचारक विशाल पांडेय ने बताया कि नगर और शाखा स्तर पर सभी ने घर में ही ध्वज लगाकर आद्य सरसंघचालक प्रणाम और प्रार्थना की। संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार, आरएसएस, महाराज विक्रमादित्य और वर्ष प्रतिपदा के बारे में चर्चा की। दीपक जलाकर व शंखनाद करके भारत माता की आरती के साथ धूमधाम से इस उत्सव को मनाया।
जिला कार्यवाह अनुज खरब ने बताया कि आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशवराव बलिराव हेडगेवार का जन्म वर्ष प्रतिपदा चैत्र शुक्ल पक्ष को हुआ था और यह संघ का एक प्रमुख उत्सव है। आज का कार्यक्रम वैश्विक महामारी के कारण सभी स्वयं सेवकों ने अपने-अपने घरों से मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *