युवती पर चाकू से किया हमला

News Publisher  

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: कासना क्षेत्र स्थित कालीचरण मार्केट में रहने वाले व्यक्ति की बेटी पर सिरफिरे युवक ने चाकू से हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त किया गया, जब युवती अपने घर से पैदल नौकरी पर जा रही थी। आरोपी ने युवती पर चाकू से तीन वार किए जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित पिता ने बुलंदशहर के रहने वाले आरोपी युवक के खिलाफ कासना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक कालीचरण मार्केट में जनपद बुलंदशहर खुर्जा निवासी व्यक्ति अपने परिवार के साथ किराए के मकान पर रहता है। उन्होंने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि बुलंदशहर के अहमदगढ़ के गांव पूठरी निवासी राहुल उर्फ अनमोल उनकी पुत्री को फोन पर परेशान करता रहा है। आरोप है कि वह कई बार उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दे चुका है।

उन्होंने बताया कि आठ अप्रैल की सुबह 8ः00 बजे उनकी पुत्री अपने घर से नौकरी करने के लिए यूनिवर्सिटी रोड पर पैदल जा रही थी तभी आरोपी राहुल उर्फ अनमोल ने उसका रास्ता रोक लिया और उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने गर्दन एवं पेट पर तीन बार चाकू से हमला किया जिससे उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

आसपास के लोगों ने युवती को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों को इस बात की जानकारी दी। युवती के पिता ने आरोपी राहुल उर्फ अनमोल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

कासना थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सोमवार रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल युवती के बयान नहीं हुए हैं। युवती के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *