गाजियाबाद, नगर संवाददाता: इंदिरापुरम के एक कारोबारी ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित का कहना है कि उनसे जनप्रतिनिधियों के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है। इंदिरापुरम के ज्ञान खंड-3 में शिव कुमार अग्रवाल की हार्डवेयर की दुकान है। उनका आरोप है कि एक युवक दो जनप्रतिनिधियों के नाम पर उनसे पांच सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से रंगदारी मांगता है। उन्होंने दो-चार दिन उसे रुपये दे दिए। अब युवक 15 हजार रुपये प्रतिमाह मांग रहा है। सोमवार रात को ही उन्हें रुपये देने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें पीटा। बचाव में आए उनके भाइयों के साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित ने 35-40 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में काल किया, लेकिन नंबर नहीं लगा। इसके बाद इंदिरापुरम थाने में शिकायत दी। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगी।
कारोबारी ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया
News Publisher