नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 11 में घर से टहलने निकले डॉक्टर दंपती की कार से टक्कर के बाद मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला ड्राइवर को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है। डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, मृतकों की पहचान डॉ. शांति स्वरूप अरोड़ा और उनकी पत्नी अंजना के रूप में हुई है। वे द्वारका के ही रहने वाले थे। दोनों डॉक्टर दंपती शाम में टहलने निकले थे। इसी दौरान उन्हीं की सोसायटी में रहने वाली दीपाक्षी चैधरी की कार से टक्कर लगी। आरोपी महिला के अनुसार, उस वक्त वह कुछ सोच रही थी। इससे पहले कुछ कर पाती दोनों गाड़ी के नीचे आ कर फंस गए। गाड़ी कुछ दूर तक उन्हें घसीटते हुए ले गई। गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस की सूचना पाकर पहुंचे उनके बेटों को पोस्टमार्टम के बाद उनकी बॉडी को सौंप दी गई। आरोपी महिला ने घटना के बाद रुक कर लोगों की सहायता से गाड़ी के नीचे फंसे डॉक्टर दंपती को निकालने में मदद की। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बेल दे दी है, पर उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया है।
घर से टहलने निकले डॉक्टर दंपती को कार ने मारी टक्कर, मौत
News Publisher