नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा जिला की जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से छीने गए 2 मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है। डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि आरोपी की पहचान मोनू उर्फ राहुल के तौर पर हुई है, जो हर्ष विहार इलाके का रहने वाला है। रविवार को दिलशाद गार्डन में रहने वाले हिमांशु श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बाइक सवार बदमाश ने उनका मोबाइल छीन लिया है। शिकायत पर जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक सवार बदमाश को जीटीबी रेड लाइट के पास से गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से हिमांशु का मोबाइल सहित 2 मोबाइल बरामद हुए हैं। जिसे दूसरे इलाके से छीना गया था। पुलिस ने मोनू की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की है।
जीटीबी एनक्लेव पुलिस ने स्नैचर को किया गिरफ्तार, फोन और बाइक बरामद
News Publisher