उदयपुर, राजस्थान, नगर संवाददाता: उदयपुर में आपसी झगड़े के बाद पत्नी को मारकर फरार हुए पति ने खुद को फांसी लगा ली। पति का शव रविवार सुबह फंदे पर लटका मिला। गौरतलब है कि शनिवार को उदयपुर के हिरण मगरी थानाक्षेत्र के मनवाखेड़ा में किराये पर रहने वाले दम्पति में झगड़ा हुआ और उस दौरान पति रमेश नाथ ने पत्नी गीता के सिर में लट्ठ से वार किए। ज्यादा खून बह जाने से गीता की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रमेश नाथ फरार हो गया। रविवार सुबह गोवर्धनविलास थाना पुलिस को पहाड़ी पर एक पेड़ से किसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव उतारा और शिनाख्त की तो सामने आया कि यह फरार रमेश नाथ है। हैडकांस्टेबल मोहम्मद उमर ने बताया कि शव को महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचवाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। सूचना पर मोर्चरी में परिजन व अन्य लोग पहुंचे। मोर्चरी से पति-पत्नी दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किए गए। दरअसल, मृतका का शव भी रविवार को ही परिजनों को सुपुर्द किया जाना था। माना जा रहा है कि पत्नी की हत्या के बाद फरार पति ने ग्लानि के भाव से खुद को सजा दे दी।
पत्नी की हत्या कर फरार पति ने खुद को लगाई फांसी
News Publisher