पाली, राजस्थान, राकेश लखारा: बाली उपखंड के पादरला गांव में सोमवार को राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ का राज्य स्तरीय स्नेह मिलन समारोह राष्ट्रीय महामंत्री सोहनलाल पालीवाल के सानिध्य में आयोजित किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरेश रावल ने राज्य के अलग-अलग जिलो से स्नेह मिलन समारोह में भाग लेने पहुंचे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह में राष्ट्रीय महामंत्री पालीवाल ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में हिंदूओ पर अत्याचार बढ़ रहा है व देश में कई हिस्सों में साधु संतों पर भी हमले हो रहे है इसलिए हमको एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी। डॉ. हरेश रावल ने पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा हिन्दू भाईयों को संगठन में जोड़कर कर संघ का दायरा बढ़ाने का प्रयास करे ताकि आने वाले समय मे हिन्दू समाज की मांगे सरकार तक पहुंचे। बैठक में सोहन लाल पालीवाल राष्ट्रीय महामंत्री, नारायण जोशी महाराष्ट्, पाली जिला मंत्री प्रवीन सिंह राजपुरोहित, दिनेश सेन जालोर, ललित गर्ग, भेरा राम माली सचिव बाली, कमलेश गोमतीवाल, मुकेश रावल, प्रशांत जोशी, निराली सेन जिला महिला मंडल अध्यक्ष सहित मौजूद रहे।
पादरला में राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ का स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ
News Publisher