रायपुर, मध्य प्रदेश, नगर संवाददाता: रायपुर के शंकर नगर स्थित भारत माता चैक पर रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 112 की टीम ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर के भारत माता चैक में एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर डायल 112 के सिपाही आ गए और घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार सुरक्षा गार्ड का काम करता है। रायपुर जिला में लगे लॉकडाउन के बाद सड़के अब एक ही लेन में चल रही हैं और लोग उसी में आना जाना कर रहे हैं। इसकी वजह से हादसे की आशंकाएं बढ़ती जा रही है। फिलहाल सिविल लाइन ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
कार ने मोटरसाइकलि सवार सुरक्षा गार्ड को मारी टक्कर, मौत
News Publisher