मारुति वेन से दो लाख की अवैध शराब जब्त, आरोपित पति-पत्नी गिरफ्तार

News Publisher  

राजगढ़, मध्य प्रदेश, नगर संवाददाता: भोजपुर थाना पुलिस टीम ने राजस्थान से अवैध शराब का परिवहन कर ले जा रहे मारुति वेन सवार पति-पत्नी को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से अलग-अलग ब्रांड की 34 पेटी अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत दो लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। थाना प्रभारी अवधेशसिंह तोमर ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात रामगढ़ जोड़ से राजस्थान तरफ जा रही मारुति वेन क्रमांक एमपी 04बीए 7424 को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से 34 पेटी अवैध शराब मिली, जिसमें 10 पेटी ब्लेक जैगुआर रम, 20 पेटी देशी प्लेन मदिरा, 2 पेटी चेतक क्लासिक व्हिस्की, 2 पेटी राॅयल रम की बताई गई है। पुलिस ने मौके से 26 वर्षीय राजेन्द्र कंजर निवासी अयोध्या बस्ती छापीहेड़ा को पकड़ा, जबकि आरोपित की पत्नी अंधेरा का फायदा लेकर भाग गई, जिसे बाद में यादव ढ़ाबा के समीप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 5 लाख रुपए कीमती मारुति वेन और दो लाख की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अवधेशसिंह तोमर, एसआई देवेन्द्र राजपूत, आर.कमल, नीरज सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *