उन्नाव, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: बिहार थाना क्षेत्र के थरि गांव में रविवार को सेवानिवृत्त फौजी पर गांव के ही युवक ने गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर जख्मी कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थरि गांव में सेवानिवृत्त फौजी गिरिजेश सिंह पर इसी गांव में रहने वाले बुद्धिमान सिंह के बेटे शुभम ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने गिरिजेश को जख्मी हालत में देख आनन-फानन एम्बुलेंस सुमेरपुर पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां गिरिजेश सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी। ग्रामीण, आरोपित युवक को मानसिक बीमार बता रहे है। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गिरिजेश फौज रिटायर होने के बाद लखनऊ की एक गैस एजेंसी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था।
सेवानिवृत्त फौजी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार
News Publisher