एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, अगवा छात्र बरामद

News Publisher  

मथुरा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: एक छात्र के अपहरण बाद एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाशों के साथ बीती रात पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने छात्र को सकुशल मुक्त करा लिया है। मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग जारी है। विदित रहे कि थाना गोविंदनगर के रामलीला ग्राउंड के पीछे रहने वाले 19 वर्षीय गंतव्य अग्रवाल पुत्र सचिन अग्रवाल बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है। शुक्रवार शाम वह कोचिंग गया। उसके बाद घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। इसी बीच उसके पिता के फोन पर फिरौती का कॉल आया। फोन करने वाले ने एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी। शनिवार देर रात थाना जमुनापार क्षेत्र में पुलिस व स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छात्र को सकुशल मुक्त करा लिया। मुठभेड़ में शिव कुमार पुत्र आनंद कुमार निवासी अलीगढ़ और शोभित पुत्र संजय निवासी अंतापड़ा थाना कोतवाली मथुरा को गिरफ्तार किया। शिव कुमार के पैर में गोली लगी है, जबकि इनका एक साथी निशान्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। उधर 24 घंटे से कम समय में ही व्यापारी के पुत्र की सकुशल वापसी पर जहां एसएसपी सहित सभी पुलिस कर्मियों ने चैन की सांस ली, वहीं अपने बच्चे की सकुशल वापसी पर परिजन खुश हैं और उन्होंने पुलिस को धनयवाद देते हुए उनकी प्रशंसा की है। रविवार को एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया अगवा किए गए छात्र के परिजनों से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। इसको पुलिस ने गंभीरता से लिया। बदमाशों की लोकेशन अलीगढ़ में मिली। पुलिस अलीगढ़ पहुंची तो बदमाश वापस मथुरा आ गए। जमुनापार क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, इस मुठभेड़ में एक आरोपित गोली लगने से घायल भी हुआ। इस मामले में स्वाट टीम के साथ कोतवाली गोविंद नगर व सर्विलांस टीम को संयुक्त रूप से लगाया। गंतव्य को सकुशल छुड़ाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *