सहारनपुर, नगर संवाददाता: एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व नीति आयोग गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यूपी चेयरमैन गौरव गाबा, कोऑडिनेटर नितेष तनेजा ने सभी नये सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। नुमाइश कैंप स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में यूपी चेयरमैन गौरव गाबा, कोऑडिनेटर नितेष तनेजा ने नये सदस्यों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गौरव गाबा ने बताया कि संस्था का उद्देष्य संपूर्ण भारत में भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर जागरूक करना, आम जनता की भ्रष्टाचार संबंधी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाना तथा उनका समाधान कराना, जागरूकता फैलाना और भ्रष्टाचार के विरुद्ध हस्ताक्षर कराना, ईमानदार पुलिसकर्मी व प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान करना, आपसी भाईचारा फैलाना, मानवता का संदेश देना तथा देश में किसी भी आपदा से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा कोविड-19 जैसी महामारी में पिछले वर्ष गरीब लोगों को राशन तथा जरूरत के सामान वितरित किए गए, जिससे कि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े, वही कोविड-19 के नए स्ट्रैंथ को देखते हुए संस्था द्वारा हजारों मास्क लोगों को वितरित किए जाएंगे, जिससे कि लोग इस महामारी से अपना बचाव कर सकें। सम्मानित होने वाले लोगों में मुख्य रूप से वैभव जैन, हार्दिक खुराना, शुभम अग्रवाल, रोहित सहगल, हर्ष सिंघल, सार्थक वालिया, गौरव कालरा, आकाश खुराना, चिराग, गौरव कुमार अरोड़ा, प्रिंस सेतिया, सत्यम सेठी, वरुण खन्ना, प्रदीप कुमार, संजय, हरीश सैनी, नीतीश तनेजा आदि लोग मौजूद रहे।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ने नये सदस्यों को किया सम्मानित
News Publisher