बूथ नंबर 100 से लेकर 111 तक के सभी वोटरों से निवेदन अपने ई-ईपक कार्ड डाऊनलोड करवाएं-संजय बांसल

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: आज स्थानीय मानयोग नरेन्द्र सिंह जी धालीवाल एस डी एम जगराओं के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कारज साधक ऑफिसर-कम सुपरवाइजर श्री संजय बांसल ने नगरपालिका में एक मीटिंग के दौरान बूथ नंबर सौ से लेकर एक सौ ग्यारह तक के वी,एल,ओज को निर्देश दिया कि वह चोन कमिश्नर की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए वोटरों के ई-ईपक कार्डों को डाउनलोड करवाएं उन्होंने सभी वी,एल,ओज को कहा कि वह अपने-अपने संबंधित वोटरों से मिल कर उनकों जागरूक कर लम्बित पडे ई-ईपक कार्डों को डाउनलोड करवाएं इस अवसर पर बांसल जी ने कहा कि उक्त बूथ नंबर वालों से निवेदन है कि ई.ईपक कार्ड वोटर के दर्शाए गए फोन नंबर पर आने वाले ओ,टी,पी नंबर की सहायता से डाऊनलोड होगा। उन्होंने बताया कि इससे जब यह मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा तो कार्ड को जेब में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसलिए वी,एल,ओज का पूरा सहयोग करें।इस अवसर पर वी, एल, ओज विनोद कुमार, दीपक कुमार, श्री गोपाल सरूप, शेखर बांसल, जसवीर सिंह, चरणजीत शर्मा, जुगराज सिंह, जतिन्द्र सिंह, विनय कुमार, जतिन्द्र पाल जूनियर सहायक, दविन्द्र सिंह जूनियर सहायक, जगमोहन सिंह, जसप्रीत सिंह, हरदीप ढोलन एंव दविन्द्र सिंह गरचा आदि मैंवर हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *