जोधपुर, राजस्थान, भरत कुमार राजमणी: रांकावत समाज चोराई पट्टी के समाज भवन भाद्राजून ढाणी में होली स्नेह मिलन का प्रोग्राम रखा गया है जिसमे अध्यक्ष भरत कुमार राजमणी ने बताया कि होली स्नेह मिलन के साथ ही रांकावत युवा चोराई पट्टी की कार्यकरणी विस्तार किया गया जिसमें चोराई पट्टी के सभी युवा साथी व वरिष्ठ बुजुर्गों के आशीर्वाद से उनके मार्गदर्शन में होली स्नेह मिलन महोत्सव मनाया गया व चोराई पट्टी के कार्येकर्णी विस्तार किया गया।
अध्यक्ष-पत्रकार भरत राजमणी सांडन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-दोलदास कोरणा, उपाध्यक्ष-विष्णुदास ढाणी, बंसीदास किशनगढ़, सभा अध्यक्ष-मांगीलाल मोहिवाड़ा, कोषाध्यक्ष-चम्पालाल सुगालिया, उप कोषाध्यक्ष-पदमदास कोरणा, महामंत्री-सोहनदास बाला, मंत्री-नेमदास छोगाडी, संगठन मंत्री . नारायण दास वारणी, खिमदास कुआरडा, राजुदास मोहिवाड़ा, सुखदेव किशनगढ़, प्रचारमंत्री-रामदास गोविंदला, महेंद्रकुमार आहोर, गणपतदास मोहिवाड़ा, क्षेत्रियमंत्री-झुमरदास विन्जा, नवलदास नोसरा, नरेशदास किशनगढ़, भरतदास हड़मतगढ़, ईस्वरदास राणा, मीडिया प्रभारी-धनदास राजमणी मोतिश्री, विष्णुप्रकाश ढाणी, प्रवक्ता-राधेश्याम गुड़ा, व्यवस्थापक-केवलदास ढाणी, रामदास ढाणी, संतोषदास ढाणी, अमरदास छोगाडी, अंकेक्षक-उत्तमदास आहोर, गणपतदास मालवा व कार्येकरणी सदस्य-डूंगरदास सांडन, कानदास बाला, दिनेशदास मोतिश्री, रमेशदास कोरणा, जेठूदास सुगालिया, मुकेशकुमार वारानी, चेनदास पिपरला ढाणी, पारसदास राणा, दामोदरदास सेदरिया, सुरेशदास किशनगढ, देवीदास चूंडा, धर्माराम छोगाडी, ओर सलाहकार-भीमदास चुंडा, कुन्दन दास वारणी, राजेश भाटी सांडन, पुनमदास बाला, मांगीलाल बाला, ओमदास भाद्राजून, शंकरदास ढाणी, देवीदास ढाणी, बादरदास रामा, मोहनदास छापरिया, मांगीलाल हंजावा, रामचंद्र राणा, बालूदास मालवा, फुटरदास शखवाली, कैलाशदास जेतपुरा, लालदास साँडन, संरक्षक-महंत झुठाराम आहोर, मोहनदास सांडन, अचलदास सांडन, राणदास मोतिश्री, सोहनदास कोरणा, हंसुदास किशनगढ़, तेजाराम मोहिवाड़ा, फरसराम सुगालिया, मोतीराम वोरनी, प्रेमदास गुड़ा, जगदीशदास ढाणी, सत्यनारायण पिपरला ढाणी, सांवलदास वोकली, अमरदास सिरियारि, कालूदास नयारामा, ओमदास धिगाना, वैरदास सेदरिया, तेजाराम हड़मतगढ़, गंगाराम छोगाडी, देवीदास चुंडा, विजयदास जोगावा, गोपालदास आहोर व समस्त रांकावत चोराई पट्टी भाद्राजून ढाणी आदि उपस्थित थे।
रांकावत समाज चोराई पट्टी की कार्येकर्णी का विस्तार किया अध्यक्ष भरत राजमणी ने
News Publisher