नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा में गुरुवार को होनहार और कोरोना काल में समाज सेवा में जुटे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि कोरोना से बचाव का ध्यान रखते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दूसरे दिन गुरुवार को समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी , मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, पुस्तकालय विज्ञान, संगीत विभागों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं मालविका सचान (एमए), मोहित यादव (एमकॉम), काजल भाटी (एमएससी), सोनाली ठाकुर(बीए), निकिता राज (बीएससी) और अनामिका तोमर को (बीकॉम ) पुरस्कृत किए गए। कोरोना महामारी के दौरान सोमाली ठाकुर, मानसी मिश्रा, सपना, आदर्श, अनुराधा, आसिफ ने समाज सेवा का कार्य किया। उन्हें विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय की पत्रिका ऊर्जा का विमोचन डॉ. सीमा शर्मा व संपादक मंडल ने किया।
होनहार छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
News Publisher