फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: थाना एका पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण व तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि थाना एका प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर गांव कल्याणगढ़ी स्थित एस जे एस इण्टर कालेज में छापेमार कार्यवाही कर मौके से तीन अभियुक्तों रंजीत पुत्र जयवीर यादव, दीपू पुत्र रंजीत सिंह निवासी खेरिएमा एका व भूरे पुत्र नत्थू सिंह निवासी थरौआ एका को गिरफ्तार कर लिया। जवकि इनके दो साथी प्रवीण कुमार पुत्र करनपाल निवासी मौहब्बतपुर निधौली कला एटा व प्रमोद यादव नगला सागर एका भागने में सफल हो गये। पुलिस ने स्कूल के बैसमेंट से कई पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। इसके साथ ही पास में ही बने एक ट्यूवेल से यूरिया, कैमीकल, ढक्कन, खाली क्वाटर सहित अवैध शराब बनाने के उपकरण, तीन मोटर साईकिल व एक स्कार्पियो कार बरामद की है। एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत यादव का यह स्कूल है। जिसके बैसमेंट में से शराब बरामद हुई है। इसके ट्यूवेल से यूरिया व अन्य कैमीकल बरामद हुये है। जिनका प्रयोग अवैध शराब बनाने में प्रयोग किया जाता है।