टोकन के लिए लाइन लगाने से किसान परेशान, बढ़ेगी काउंटर की संख्या

News Publisher  

पटौदी, हरियाणा, नगर संवाददाता: फसल बेचने हेतु टोकन जारी करने के लिए जाटौली मंडी में मात्र दो काउंटर बनाए गए हैं। किसानों को टोकन लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता है। आढ़तियों को भी सही समय पर उठान नहीं होने से परेशानी हो रही है। मंडी की यह समस्या पटौदी क्षेत्र के विधायक सत्यप्रकाश जरावता को पता चली तो वह बृहस्पतिवार को मंडी पहुंचे और मार्केट कमेटी के अधिकारियों को काउंटर की संख्या बढ़ाकर चार करने के निर्देश दिए।

किसान राममेहर, सुरेश ने बताया कि काउंटर की संख्या कम जिससे खरीद प्रकिया में काफी समय लग रहा है। इस बात को सुनकर विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मार्केट कमेटी पटौदी के सचिव को निर्देश दिए कि काउंटरों की संख्या दो से बढ़ाकर चार की जाए। आढ़तियों ने अनाज के उठान की समस्या से भी अवगत कराया व बताया कि आनलाइन सिस्टम होने के कारण आढ़तियों को हर किसान से खरीदे गेहूं की अलग-अलग आनलाइन एंट्री करनी पड़ती है।

अमूमन होता है कि जब तक वे दूसरे किसान की एंट्री करते हैं तो तब तक कोई दूसार आढ़ती भी एंट्री कर चुका होता है। ऐसे में खरीदा अनाज उठाने वालों सरकार के नियमों के मुताबिक बारी-बारी से पहले पहले किसान का अनाज उठाने एक आढ़ती के पास व फिर दूसरे किसान का अनाज उठाने दूसरे आढ़ती के पास जाना होता है। इससे आढ़तियों का एक दिन में खरीदा सारा अनाज नहीं उठ पाता है। सरकार या तो इस सिस्टम को मैन्युअल करे या फिर छोटी गाड़ियां उपलब्ध करवाए। विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि इस समस्या को वे सरकार के समक्ष रखेंगे व जब तक इसका कोई हल नहीं होगा तब तक वे अनाज उठाने के लिए छोटी गाड़ियां भी उपलब्ध करवाने को कहेंगे।

अनाज मंडी में दुकानों की नीलामी करने व शेड बनाने की मांग को लेकर विधायक ने कहा सरकार ने दुकानों की नीलामी प्रक्रिया जल्दी प्रारंभ की जाएगी। अनाजमंडी में शेड बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि वे पूरा प्रयास करेंगे कि इस वित्त वर्ष में इसके लिए अनुदान राशि स्वीकृत हो जाए। अनाजमंडी में सरकारी कांटा लगाने की मांग को लेकर उन्होंने मार्केट कमेटी सचिव को इसके लिए उच्चाधिकारियों को लिखने के निर्देश दिए। अनाज खरीद के दौरान सड़क पर जाम लगने को लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया की अनाज खरीद के दौरान भारी वाहनों को किसी अन्य मार्ग से निकाला जाए ताकि यहां अनाज मंडी के सामने जाम न लगे।

इस अवसर पर एसडीएम प्रदीप कुमार, एसीपी बीर सिंह, मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र यादव, पहलवान दलीप सिंह छिल्लर, भाजपा के जिला मंत्री प्रदीप जैलदार राजपुरिया, मनोज जनौला, सरपंच पंकज शील, रवि चैहान, मास्टर सुरेंद्र चैहान, अमित पहलवान, हेलीमंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश गर्ग, पूर्व अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, दिनेश गोयल, पार्षद मदन लाल गुप्ता, कृष्ण लाल यादव, आनंद गोयल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *