नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहताश नगर विधानसभा के तहत अशोक नगर वार्ड से निगम पार्षद रीना महेश्वरी नें अपने वार्ड के तहत स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत घर-घर पहुंच कर लोगो को डस्टबिन वितरित किये। रीना महेश्वरी नें अशोक नगर वार्ड 36 ब्लॉक बी गली-1 और 12 मे डस्टबिन घर-घर जा कर दिए और विशेष सफाई अभियान भी चलवाया जिसके तहत पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों से क्षेत्र की साफ -सफाई करवाई। रीना महेश्वरी नें बताया लोगो को दवा दिलाने के लिए वैन भी क्षेत्र में बुलवाई गई। जिसके माध्यम से काफी लोगों नें दवा ली। इस अवसर पर रीना महेश्वरी नें कहा उनका प्रयास है ज्यादा से ज्यादा घरों तक पहुंच कर डस्टबिन दिए जाएँ ताकि लोग उनमे गीला और सुखा कूड़ा डालकर उनकी गली में पहुंचने वाली गाड़ी में दाल सके। रीना महेश्वरी नें इस मौके पर निगम अधिकारीयों को कहा स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमन्त्री मोदी जी का सपना है जिसे हम सभी को मिलकर पूरा करना हैं। उन्होंने कहा सफाई के कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वे खुद इसे लेकर गम्भीर है समय समय पर वे पुरे क्षेत्र का राउंड लेती रहेगीं।
घर-घर जा डस्टबिन बांटे रीना महेश्वरी नें
News Publisher