चेन लूटने वाला गिरोह पकड़ा

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: फेज-3 पुलिस ने सुनसान रास्तों पर तमंचे के बल पर लोगों से चेन और मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का एक बदमाश फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

नोएडा सेंट्रल जोन के अपर पुलिस उपायुक्त इलामारन ने बताया कि फेज-3 पुलिस की टीम रविवार सुबह सेक्टर-63 सहारा कट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियो की पहचान प्रताप विहार गाजियाबाद निवासी सलमान, मामूरा निवासी हाशिम और शहरोज के रूप में हुई है। वहीं, इनका फरार साथी सोनू है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की एक स्कूटी, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, सात मोबाइल, दस हजार रुपये, दो सोने की चेन और तमंचा बरामद किया गया है।

एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश बाइक व स्कूटी पर सवार होकर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद आदि शहरों में निकलते हैं और सुनसान रास्तों में राह चलते लोगों से तमंचे के बल पर सोने की चेन व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे। रविवार को भी ये बदमाश लूट के फिराक में ही सेक्टर-63 के आसपास घूम रहे थे। इन बदमाशों ने दर्जनों लूट व स्नेचिंग की घटना कबूल की हैं। इस गिरोह का सरगना सलमान है और उस पर एनसीआर के अलग-अलग थानों में 17 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, हाशिम पर छह और शहरोज पर तीन मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज हैं। इन बदमाशों ने हाल में ही सेक्टर-63, 71, सूरजपुर समेत अन्य स्थानों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *