नोएडा, नगर संवाददाता: एडवोकेट का फेसबुक अकाउंट हैक कर साइबर ठग उनके परिचितों से रुपये मांग रहा है। पीड़ित के एक साथी ने ठग के बताए खाते में 10 हजार रुपये भेज भी दिए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने ट्विटर के माध्यम से नोएडा पुलिस से शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है।
नोएडा निवासी एडवोकेट मुकेश दयाल ने नोएडा पुलिस के ट्विटर हैंडल अकाउंट पर शिकायत पत्र भेजा है कि शनिवार को उनका फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया। इसके बाद उसने उनके फेसबुक अकाउंट से उनके परिचितों को मैसेज भेजकर रुपये की मांग की। उनके परिचित सुरेश ने ठग द्वारा बताए गए खाते में 10 हजार रुपये भेज दिए। उनसे बात होने पर सुरेश को ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस ने संबंधित थाने को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।