पुलिस ने एक शराब तस्कर दबोचा

News Publisher  

अलीगढ़, नगर संवाददाता: थाना टप्पल पुलिस ने हरियाणा प्रान्त की शराब तस्करी में 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 20 पेटी, 1000 पव्वा, शराब मस्ताना हरियाणा मार्का सहित एक इंडेवर कार बरामद की।
एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए हरियाणा प्रांत की अवैध शराब तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक टप्पल प्रवीन कुमार मान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गुरूवार की रात्रि 2 बजे पलवल हरियाणा की तरफ से आते हुए ग्राम हामिदपुर पर एक इंडेवर कार में बैठे एक शराब तस्कर कविन पुत्र केदार सिंह, ग्राम खेड़ा किशन थाना टप्पल को 20 पेटी शराब हरियाणा मस्ताना मार्का सहित गिरफ्तार कर लिया।
इस सम्बंध में थाना टप्पल पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। शराब तस्करों के विरुद्ध इस छापेमारी व धरपकड़ की आम जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मंे संजीव कुमार, अवधेश कुमार, चालक रविन्द्र, मनीष तौमर, लखवेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *