नई दिल्ली, नगर संवाददाता: जैतपुर थाना क्षेत्र में एक डिलिवरी ब्वाय ने दुकानदार पर बकाया रुपये मांगने पर पिटाई का आरोप लगाया। वहीं, दुकानदार का आरोप है कि नाबालिग ने अपनी मां और अन्य सदस्यों को बुला लिया और गाली-गलौच की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने 17 साल के राजकुमार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मंगलवार देर रात 11ः38 बजे मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम गली नंबर 13, सौरभ विहार पहुंची, जहां मिश्र बेकरी की दुकान है।
पुलिस टीम को पता चला कि घायल को एम्स में भर्ती करवाया गया है। एक टीम वहां पहुंची तो घायल राजकुमार ने बताया कि वह डिलेवरी ब्वाय का काम करता है। काफी समय से बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था। उसने जब बेकरी के मालिक अभिराम से रुपये मांगा तो वह कहने लगा कि एक्सपायर डेट के सामान देता है। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद अभिराम ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसका बयान लेने के बाद पुलिस टीम अभिराम के पास पहुंची। अभिराम ने पुलिस टीम को बताया कि कहासुनी होने के बाद रामकुमार अपने घर चला गया, जिसके बाद उसकी मां परमावती, मौसी परमीला और बहन सोनम दुकान पर पहुंचीं और उसके साथ मारपीट की। फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों का बयान लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।