जयपुर, राजस्थान, नगर संवाददाता: जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग की टीम ने शारजहां से एयर अरेबिया की फ्लाइट में आ रहे एक यात्री से 435 ग्राम सोना बरामद कर लिया। यह सोना एक वायरलैस पोर्टेबल स्पीकर में छिपाकर लाया जा रहा था। इस सोने की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल आरोपित यात्री से पूछताछ की जा रही है। कस्टम विभाग कमिश्नर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार यात्री सोमेश चैंबूर मुंबई का रहने वाला है, जो बुधवार सुबह चार बजे शारजहां से जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा। जहां कस्टम विभाग की टीम ने सामान की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पोर्टेबल स्पीकर मिला। इसे कटर से काटने पर 262 ग्राम की रॉड और सिलेंड्रिकल आकार में 173 ग्राम सोना मिला। जिससे सोने के बारें में पूछताछ की जा रही है।
जयपुर एयरपोर्ट पर पकडा बीस लाख का सोना
News Publisher