जयपुर, नगर संवाददाता: जयपुर ग्रामीण जिले के सामोद थाना पुलिस ने बुधवार को सरस घी के नाम से नकली घी बनाने वाले कारखाना का भंडाफोड करते हुए वहां से भारी मात्रा में नकली घी और सरस का रेपर बरामद किया है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान नकली घी बनाने वाले मिलावट खोर भाग निकले। जिनकी तलाश की जा रही है। सामोद थानाधिकारी उम्मेद सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित सुल्तानपुरा गांव के एक खेत में बनी झोपडी में सरस घी के नाम से नकली घी बनाने वाले कारखाना चल रहा है। जिस पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और वहां से भारी मात्रा में नकली घी और सरस का रेपर सहित घी बनाने के उपकरण जब्त किए गए है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान मिलावट खोर रमेश यादव मौके से फरार हो गया। जिसकी सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
सरस घी के नाम से बनाया जा रहा था नकली घी, पुलिस ने छापेमारी में जब्त किया
News Publisher