ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के पहले चरण की जमीन खरीद व विस्थापन के लिए तीनों प्राधिकरणों ने अपनी-अपनी हिस्सेदारी दे दी है। नोएडा प्राधिकरण ने 567 करोड़ रुपये, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 333 करोड़ और यमुना प्राधिकरण ने 298 करोड़ रुपये दे दिए हैं। एयरपोर्ट के पहले चरण में 4366 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जेवर एयरपोर्ट के लिए सरकार ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) कंपनी बनाई है। इस कंपनी सरकार, और जनपद के तीनों प्राधिकरणों की हिस्सेदारी है। सरकार व नोएडा प्राधिकरण की 37.5-37.5 प्रतिशत और ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण की 12.5-12.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। पहले चरण में 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। जमीन अधिग्रहण और विस्थापन पर 4366 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। पहले चरण के लिए सभी ने अपनी हिस्सेदारी दे दी है। अब दूसरे चरण में 1365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। अब इसके लिए भी सभी को अपनी-अपनी हिस्सेदारी देनी होगी।
जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का पैसा जमा किया
News Publisher