रबूपुरा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: रबूपुरा क्षेत्र में सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल हो गया। वहीं, यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार दो लोंगों को टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गए। उनको ग्रेनो के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना कस्बा रबूपुरा के बगलिया चैराहे पर हुई। यहां मोहल्ला मीणा ठाकुरान निवासी आकाश बाइक पर सवार होकर अपने दोस्तों के पास होली खेलने जा रहा था। इसी दौरान जेवर की तरफ से आ रहे गांव तिरथली निवासी नसीर की बाइक से उसकी टक्कर हो गई। आमने-सामने से हुई टक्कर से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई। त्योहार के दिन युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, गांव निलोनी निवासी शैलेंद्र और प्रमोद बाइक पर सवार होकर पड़ोसी गांव में होली खेलने जा रहे थे। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर अज्ञात कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और फरार हो गया। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।