मिलावटी और नकली सामग्री बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मिलावटी और नकली सामग्री बेचने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीमों द्वारा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में खाद्य पदार्थों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। जिला सूचना अधिकारी राकेश चैहान ने बताया कि अभियान के तहत रिलायंस प्रीमियम ग्रेटर नोएडा से पोहे का नमूना लेकर 750 किलोग्राम पोहे को, अमचूर पाउडर का नमूना लेकर 210 किलोग्राम अमचूर पाउडर और सूजी का नमूना लेकर 314 किलोग्राम सूजी को सीज किया गया। इसके पश्चात साईट-5 स्थित एग्रो सांटे से जीरा पाउडर का नमूना संग्रहित किया गया। उन्होने बताया कि अन्य टीम द्वारा सेक्टर-22 नोएडा स्थित बृजवासी डेरी पनीर का नमूना लेकर 12 किलोग्राम पनीर को नष्ट किया गया। सेक्टर 12 स्थित उद्भव जनरल स्टोर से कचरी का नमूना लेकर 160 किलोग्राम कचरी को सीज किया गया। इसके पश्चात सेक्टर-25 स्थित मदान डेली नीड से घी का नमूना जांच हेतु लिया गया। इन नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। जांच आख्या प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *