सड़क हादसे में दो अवर अभियंता की मौत, शोक की लहर

News Publisher  

लोनी, नगर संवाददाता: शहर के राम पार्क और रामेश्वर पार्क स्थित बिजली उपकेंद्र पर तैनात दो अवर अभियंता की शनिवार देर रात रुड़की जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। रविवार सुबह सोशल मीडिया पर हादसे की जानकारी मिलने पर निगम कर्मचारियों में शोक की लहर रही।

बलराम नगर उपकेंद्र पर तैनात उपखंड अभियंता कीर्ति आजाद ने बताया कि मूल रूप से हिसार निवासी अशोक कुमार (28) तीन वर्ष से राम पार्क क्षेत्र स्थित उपकेंद्र में अवर अभियंता के पद पर तैनात थे। वहीं शामली निवासी मनीष जैन (29) पिछले 18 माह से रामेश्वर पार्क स्थित उपकेंद्र में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि दोनों अवर अभियंता शनिवार रात करीब नौ बजे लोनी से रुड़की जाने के लिए कार से निकले थे। लेकिन मुजफ्फरनगर के मंगलौर के पास हुए सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों मिलनसार और शांत स्वभाव के थे। सुबह सोशल मीडिया पर हादसे की जानकारी मिलने से निगम कर्मियों में शोक की लहर रही। अधिकारियों ने मृतकों के स्वजनों की हरसंभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *