कोसीकलां, नगर संवाददाता: आबकारी विभाग एवं थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चैकिग के दौरान एक कार से लाखों की हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। तस्कर पुलिस को धता बता फरार हो गये। पुलिस फरार तस्करो की तलाश मे जुटी है।
पंचायत चुनावो को देखते हुए थानाक्षेत्र की चैकी कोटवन के सामने पुलिस एवं आबकारी टीम ने संयुक्त वाहन चैकिग अभियान चलाया। अभियान के अंतर्गत पुलिस ने हरियाणा की ओर से संदिग्धावस्था मे आ रही एक कार को चैकिग के लिए रोका इसी दौरान पुलिस को देख कार मे बैठे लोग मौका पाकर पुलिस को धता बताते हुए कार को छोडकर फरार हो गये। कार से 80 पेटी अवैध हरियाणा मार्का शराब बरामद की गयी। शराब की कीमत करीब पांच लाख रूपये बतायी जा रही है। कार्रवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार, आबकारी प्रभारी पायल चैधरी, कोटवन चैकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस फोर्स सहित थाना की टीम मौजूद रही।