पुलिस ने फिर पकड़ा भैंस का मीट आरोपी के विरूध हुई कार्यवाही

News Publisher  

चान्दपुर, नगर संवाददाता: पुलिस ने मौहल्ला सरायरफी फैजीपुर रोड से एक मीट की दुकान के पास से एक युवक को दुपहिया साईकिल पर एक कटते मे रखकर ला रहे भैंस का मीट व मीट काटने के औजार बरामद किये। सिटी इंचार्ज मदनपाल सिंह ने बताया कि उन्हे सूचना मिली कि मौहल्ला सरायरफी मे फैजीपुर रोड पर एक व्यक्ति साईकिल पर मीट लाकर बेचने ला रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर उसे तुरंत ही जा दबोचा। तलाशी के दौरान कड़ी पूछताछ मे पकड़े गये युवक ने बताया कि वह मुफ्तीसराय से मीट काटकर यहां लाकर बेचता। पुलिस ने उसकी साईकिल पर बंद रखे कटट्े को जिसमे 50 किलो भैंस का मीट थ पकड़ा ओर कटट्े की तलाशी लेने पर उसमे मीट काटने के औजार व खाल, खुर आदि बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गये मीट सप्लायर का नाम अमन अहमद पुत्र रहीस अहमद निवासी मौहल्ला मुफ्ती सराय चांदपुर बताया। मीट सप्लायर के विरूध मामला दर्ज कर लिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस कई बार अनेक स्थानो से इसी तरह का मीट व मीट तस्कर को पकड़ने मे सफलता हासिल कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *