सोरों, नगर संवाददाता: सोरों कोतवाली में होली एवं आगामी त्योहारों शव्र ए बारात एवं कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कोतवाली परिसर में किया गया जिसमें तहसीलदार अजय यादव ने होली के त्यौहार पर शांति एवं सद्भावना बनाए रखने सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का पालन करते हुए होली का त्यौहार मनाने की अपील की। वही सोरों कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने सभी नगर वासियों से अपील की होली एवं शब ए बारात के मध्य नजर होली के त्यौहार को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाया जाए एवं कोई भी व्यक्ति नशा आदि कर हुड़दंग करने का प्रयास ना करें अतः सभी से अपील है कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होली पर्व एवं आगामी त्योहारों को मनाए। इस अवसर पर तहसीलदार अजय यादव, सोरों कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह, एसएसआई जितेंद्र कुमार सिंह, आदित्य का कोरिया, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संतराम सरोज, नीरज रावत, संजय दुबे, आफाक खान, केशव मिश्रा एडवोकेट, ओम शिव मिश्रा, रियाज अहमद, सभासद अमित मिश्र, सभासद मुकेश कटारे आदि लोग उपस्थित रहे।।
होली एवं आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली में शांति सौहार्द की बैठक संपन्न
News Publisher