मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 54 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

News Publisher  

फतेहपुर, नगर संवाददाता: श्री बाँके बिहारी मन्दिर स्थित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया। जिसमें 54 जोड़े ईश्वर को साक्षी मानते हुए जम जन्मांतर के लिये एक दूजे के हो गये। गुरुवार को शहर के शान्तीनगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न ब्लाकों से आये हुए 54 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इस दौरान सभी विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद एवं शासकीय उपहार जैसे बिछिया, पायल, कुकर, 51 बर्तन, वर-वधू के वस्त्र आदि वितरित किये गये। विवाह योजना में अमौली 03, खजुहा 1, मलवां 04, धाता 04, ऐरायां 06, बहुआ 02, असोथर 02, देवमई 3, तेलियानी 04, हथगाम 06, हसवां 07 एवं भिटौरा 12 कुल समेत कुल 54 जोडो में एक दूजे का हाथ थामकर हमेशा के लिये एक दूजे के हो गये। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, सदर विधायक विक्रम सिंह, खागा विधायक कृष्णा पासवान, सीडीओ सत्य प्रकाश परियोजना निदेशक एके निगम, रमेश चन्द्र जिला विकास अधिकारी, राजेश कुमार सोनकर जिला दिव्यागजन सशक्तीकरण अधिकारी, मुदित श्रीवास्तव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रवीण आनन्द, खण्ड विकास अधिकरियों के अलावा भाजपा नेता संजय गुप्ता, नामित सभासद धनंजय अवस्थी एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *