नई दिल्ली, नगर संवाददाता: होली को लेकर राजधानी के अंतरराज्यीय बस अड्डों पर यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की संख्या को बढ़ाने की तैयारी है। इसका उद्देश्य यात्री बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सकें। बस अड्डों पर भीड़ के मद्देनजर कोविड नियमों का पालन कराने के लिए अतिरिक्त वालंटियर की तैनाती होगी।
दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट, सराय काले खां बस अड्डे से दूसरी राज्यों के लिए बसों का परिचालन किया जाता है। इसमें सबसे अधिक बसें यूपी के शहरों के लिए चलती हैं। कोरोना संक्रमण के चलते बस अड्डा परिसर में पहले की तरह कोविड नियमों को लेकर सख्ताई रहेगी। बस अड्डा आने-जाने वाले यात्रियों को कोरोना जांच से होकर गुजरना होगा।
बस अड्डा प्रशासन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीरी गेट बस अड्डा से 1200-1300 बसों का परिचालन किया जा रहा है। इसमें सबसे अधिक बसें हरियाणा के लिए चलती हैं। कोरोना के चलते अभी सिर्फ जम्मू रोडवेज की बसें नहीं चल रही हैं, बाकी चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के लिए बसों का परिचालन जारी है। होली के चलते बसों की संख्या बढ़ाने को तैयारी है। जबकि सराय काले खां बस अड्डे से 300 बसों का परिचालन हो रहा है।
उन्होंने बताया कि आनंद विहार से 2000-2100 बसों का परिचालन हो रहा है। इसमें यूपी रोडवेज की सर्वाधिक बसें शामिल हैं। त्योहार के मौके पर सबसे ज्यादा यूपी जाने वाली बसों की संख्या बढ़ती है। इस बार भी यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्था की जा रही है। साथ ही बस अड्डा परिसर में सामाजिक दूरी के पालन को लेकर सिविल डिफेंस वालंटियर की अतिरिक्त तैनाती रहेगी। बसों और यात्रियों के सामान को सैनेटाइज करने के सख्त निर्देश हैं।