नई दिल्ली, नगर संवाददाता: बाहरी-उत्तरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एनआरआई महिला को दो दिनों तक बंधक बनाकर मारपीट का मामला सामने आया है। 34 वर्षीय पीड़िता ने अपने ही पति पर मारपीट करने और बंधक बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता अमेरिका की रहने वाली है और एक विदेशी एयर लाइंस में एयर होस्टेस है। महिला के सिर, आंख और शरीर के बाकी हिस्सों में गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पति पारिक चैधरी की तलाश शुरू कर दी है। पारिक व पीड़ित महिला ने पिछले साल सितंबर में प्रेम विवाह किया था। नरेला इंडस्ट्रियल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित सपना (34)(बदला हुआ नाम) दिल्ली में पॉकेट-5, ब्लॉक-एफ, नरेला में अकेली रहती है। वह मूलरूप से अमेरिका की निवासी हैं। विदेशी एयर लाइंस में नौकरी की वजह से इन्होंने दिल्ली में अपना ठिकाना बनाया हुआ है। सपना ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात शास्त्री नगर, गाजियाबाद निवासी पारिक चैधरी से हुई। दोनों की नजदीकियां बढ़ी। अब छोटी-छोटी बातों पर मिलने के दौरान पारिक सपना को पीटकर बाद में माफी मांग लेता था। प्यार की खातिर सपना को भी उसे माफ कर देती थी। पारिक बार-बार खुद में बदलाव करने की बात करता था। सपना ने उसका विश्वास करते हुए सितंबर-2020 में पारिक से शादी कर ली। इसके बाद तो पारिक के व्यवहार में और बदलाव आ गया। वह सपना को और बुरी तरह पीटने लगा। आरोप है कि 19 मार्च की सुबह आरोपित ने सपना को घर में बंधक बना लिया। इसके बाद 21 मार्च रात 11.30 तक उसे घर से नहीं निकलने दिया। उसे दो दिनों तक पीटता रहा। दरअसल सपना को पता चला था कि पारिक पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। पीड़िता ने किसी तरह मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सपना का मेडिकल करवाकर उसकी शिकायत पर पारिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
एनआरआई महिला को दो दिनों तक बंधक बनाकर पीटा
News Publisher